मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी- स्पा सेंटर से मिली लड़के लड़कियों की बारात
स्पा सैंटरो की आड़ में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भंडाफोड़ किया गया है।;
गाजियाबाद। स्पा सैंटरो पर मसाज और थेरेपी की आड़ में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के खुले धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तकरीबन 1 सैकड़ा युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से पांच युवक एवं दो युवतियां गिरफ्तार किए गए हैं, जो स्पा सेंटरों के मैनेजर होना बताए गए हैं। स्पा सैंटरो के भीतर आपत्तिजनक हालातों में मिले लड़के एवं लड़कियों को देखकर पुलिसकर्मियों की भी नजरें जमीन में गड गई थी।
गाजियाबाद के पेसिफिक मॉल में डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद अपनी स्पेशल टीम के सदस्यों को कस्टमर बनाकर इन स्पा सैंटरो की सच्चाई जानने के लिए भेजा था। पुलिस का दावा है कि स्पा सेंटर पर मसाज एवं थेरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का खुला खेल खेला जा रहा था। आकर्षक मसाज के नाम पर स्पा सेंटर तक लाए गए कस्टमर को केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थी।
जानकारी मिली है कि स्पा सेंटर में आने वाले एक कस्टमर से 3 से 5000 रुपए वसूले जा रहे थे। हिरासत में ली गई लड़कियां घर से ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कह कर अपने घर से निकलती थी। स्पा सेंटर के भीतर से पकड़े गए 99 युवक-युवतियों में शामिल तीन युवक दिल्ली के वकील बताए जा रहे हैं। कई अन्य लोग भी हाई प्रोफाइल पेशे से जुड़े मिले हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए लोग लिंक रोड पर सिफारिशों के लिए जमे रहे। हालांकि सभी सिफारिशों को दरकिनार करते हुए पुलिस द्वारा स्पा सेंटर के भीतर से मिले सभी युवकों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने युवक-युवतियों के मोबाइल अपने कब्जे में लिए हैं।