पेट्रोल पम्प मालिक की गोली मारकर हत्या
जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कारोबारी एवं पेट्रोल पंप के मालिक कमल कांत डे की गोली मारकर हत्या कर दी है
शांतिनिकेतन। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कारोबारी एवं पेट्रोल पंप के मालिक कमल कांत डे की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने मंगलवार की यह जानकारी दी। कारोबारी सोमवार रात अपने दोपहिया वाहन से अपने सैंथिया निवास पर आ रहे थे, इसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।
अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक पर मयूरेश्वर थानांतर्गत शारदा मोड़ के पास रात करीब ग्यारह बजे नजदीक से अंधाधुंध फायरिंग की।
पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को सैंथिया सरकारी अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वार्ता