क्रिकेट में पाक प्रेम-लगाए स्टेटस व नारे-दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

टी-20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था

Update: 2021-10-30 09:49 GMT

अलीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाते हुए पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वाले दो देशद्रोहियों के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पाक प्रेमियों की तलाश में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

अलीगढ़ के कोडियागंज निवासी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की ओर से 24 अक्टूबर को तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत की टीम हार गई थी। हार जीत के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखा गया। जिसमें कुछ युवक मैच देखते हुए देश विरोधी टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में नजर आ रहे युवकों द्वारा देश के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द भी बोले गए हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा नेता ने आपत्ति जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। भाजपा नेता ने बताया कि जब उन्होंने वीडियो की पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि यह उनके पड़ोसी का ही है। अकाउंट होल्डर की पहचान उन्होंने पिलखना निवासी फारूख के रूप में की। देश विरोधी इस हरकत के बाद उन्होंने अगले दिन आरोपी के घर जाकर आपत्ति भी जताई, जिस पर आरोपी ने उल्टे भाजपा नेता को भी उल्टा सीधा बोला और अपने साथियों के साथ पाक जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। शुक्रवार की देर रात पिलखना निवासी फारूक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने अब सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Tags:    

Similar News