SPO हथियारों के साथ लापता

उत्तर कश्मीर में कुपवाडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हथियारों के साथ लापता हो गया है।

Update: 2021-12-13 07:50 GMT

 श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में कुपवाडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हथियारों के साथ लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि देर रात बोहिपोरा निवासी एसपीओ साकिब तांत्रे जो भाजपा के स्थानीय नेता राशिद जरगर के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात था। वह उनके आवास से दो हथियारों के साथ लापता होगया है।

सूत्रों ने कहा कि लापता एसओपी के साथ बोहीपोरा निवासी उसका एक अन्य सहयोगी भी फरार है। उन्होंने कहा कि दोनों को तलाशने के लिए इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।



 


Tags:    

Similar News