राज्यमंत्री बने पाक हैकर्स का निशाना- मचा हड़कंप- जांच में जुटी पुलिस

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को पाकिस्तानी हैकर्स ने अपना निशाना बनाते हुए उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है।;

Update: 2022-12-04 06:00 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को पाकिस्तानी हैकर्स ने अपना निशाना बनाते हुए उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है। राज्यमंत्री के समर्थकों ने जैसे ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर संदिग्ध पोस्ट देखी तो चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की साइबर टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल महानगर के भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके फेसबुक पर अपना अकाउंट बना रखा है। जिससे उनके साथ अनेक समर्थक भी जुड़े हुए हैं। समय-समय पर डाले जाने वाली पोस्ट पर समर्थक अपने लाइक और कमेंट कर अपने नेता का उत्साह भी बढ़ाते हैं।

लेकिन रविवार को जब भाजपा नेता के फेसबुक अकाउंट पर संदिग्ध पोस्ट पड़ी दिखाई दी तो समर्थकों में चौतरफा हड़कंप मच गया। मामले की पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई। मंत्री के सहयोगी पंडित शिवकुमार शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि सुनील भराना इस समय गुजरात में हो रहे विधानसभा के चुनाव प्रचार के सिलसिले में गए हुए हैं।  लेकिन उनके अकाउंट पर अब अनेक संदिग्ध पोस्ट प्रदर्शित होती दिखाई दे रही है, जिन्हें पाकिस्तानी हैकर्स की करतूत बताया जा रहा है, जिन लोगों ने बीजेपी नेता को अकाउंट को हैक किया है वह पाकिस्तानी होना बताए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने पुलिस की साइबर टीम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।   

Tags:    

Similar News