जिला अस्पताल में एक्सपायरी दवा देने पर मेडिकल स्टोर सील
मुरैना जिला अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा देने पर औषधी निरीक्षक ने जांच के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में हृदयरोग पीड़ित मरीज को एक्सपायरी डेट की दवा देने पर औषधी निरीक्षक ने जांच के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार हृदय रोग से पीड़ित एक महिला मरीज ऊषा सिकरबार को देर शाम इलाज के लिये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दवा लेने के लिये पर्चा लिखा। मरीज के अटेंडर जब जिला अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे तो मेडिकल के संचालक ने उसे एक्सपायरी डेट की दवा दे दी।
मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत औषधी निरीक्षक देशराज सिंह से की। निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधर पर जांच के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।