100 रुपए के कर्ज की वसूली के लिए मजदूर का पीट पीट कर मर्डर

पुलिस ने मौत का निवाला बने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-05-07 12:15 GMT

अमरोहा। उधार दिए गए सौ रुपए की वसूली के लिए मजदूर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए गांव में ही अपना डेरा डाल लिया है। पुलिस ने मौत का निवाला बने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के ड्योटी उर्फ हादिपुर के रहने वाले खान सिंह के 35 वर्ष बेटे वीरेंद्र ने साथ में मजदूरी करने वाले संजय के पिता अमर सिंह से कुछ दिन पहले 100 रुपए उधार लिए थे।

बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले उधार के रूपयों के तकादे को लेकर वीरेंद्र एवं संजय के बीच झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इस दौरान संजय ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। सोमवार की देर शाम मजदूरी करने के बाद जब वीरेंद्र अपने घर वापस लौट रहा था तो जैसे ही वह सरकारी अस्पताल के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद संजय ने ईंट से वीरेंद्र के ऊपर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से वीरेंद्र घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद संजय मौके से फरार हो गया।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन वीरेंद्र को लेकर पाकबड़ा पहुंचे और वहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव के हालात बन गए। टकराव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए गांव में अपना डेरा डाल दिया और घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई। पुलिस ने वीरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News