खुब्बापुर के पीड़ित बालक की पहचान उजागर करने वाले जुबैर पर FIR

बालक की पहचान उजागर करने वाले अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू।;

Update: 2023-08-28 07:24 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में हुए बच्चे की पिटाई के मामले में पीड़ित बालक की पहचान उजागर करने वाले पत्रकार जुबैर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को मंसूरपुर पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र के साथ हुई पिटाई की घटना के मामले में पीड़ित बालक की पहचान उजागर करने वाले अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के रहने वाले विष्णु दत्त त्यागी पुत्र सतपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि 25 अगस्त को नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर में हुए प्रकरण में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मेरे संज्ञान में आया है कि अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर द्वारा वीडियो में पीड़ित बालक की पहचान उजागर की गई है जो किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित बालक के अधिकारों का हनन है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बालक की पहचान उजागर करने वाले अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News