पूर्व मंत्री की कोठी में चलती मिली नकली खाद फेक्ट्री

निजी विक्रेताओं के यहां ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे खाद को अब किसान मजबूरी बस खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं।

Update: 2022-11-12 08:49 GMT

हरदोई। किसानों के बीच खाद की प्राप्ति के लिए मची मारामारी के अंतर्गत नींद से जागे कृषि विभाग के अफसरों ने पूर्व मंत्री की कोठी पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर संचालित किए जा रहे नकली खाद बनाने के कारखाने को बरामद किया है। लखनऊ रोड पर चलाई जा रही इस फैक्ट्री के एक कमरे में नकली खाद की पैकिंग की जा रही थी। पूर्व मंत्री की नकली खाद फैक्ट्री पर हुई इस छापामार कार्यवाही से अब सफेदपोश नेताओं में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। अफसर इस बाबत कुछ भी कहने से बचते हुए घूम रहे हैं।

दरअसल जनपद भर में इस समय रबी की फसलों की बुवाई के लिए किसानों के बीच डीएपी प्राप्ति के लिए मारामारी मची हुई है। एक-एक बोरी के लिए किसान सरकारी समितियों के अलावा निजी खाद विक्रेताओं के यहां धक्के खाते हुए खाद प्राप्ति के लिए जोड़-तोड़ करते घूम रहे हैं। निजी विक्रेताओं के यहां ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे खाद को अब किसान मजबूरी बस खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं। सहकारी क्षेत्र में डीएपी की कम आपूर्ति कालाबाजारी का कारण बन रही है और खाद बेचने वाले रातों-रात अमीर होने की तैयारी में लगे हुए है। लखीमपुर में पकड़ी गई नकली खाद बनाने की फैक्ट्री के बाद जब हरदोई में नकली खाद बनाकर उसे बेचने की शिकायत हुई तो नींद से जागे कृषि विभाग के अफसरों ने छोटा चौराहा स्थित पूर्व मंत्री शारदा बक्श सिंह की कोठी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार की देर रात लखनऊ रोड पर धारा ब्रांड के नाम से बनाई जा रही इस खाद की फैक्ट्री पर जब छापा मारा गया तो छोटा चौराहा स्थित पूर्व मंत्री शारदा बक्श सिंह की कोठी के भीतर एक कमरे में नकली खाद की पैकिंग धड़ाधड़ की जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू ने बताया है कि पूर्व मंत्री की कोठी में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कमरे के भीतर की गई छापामार कार्रवाई में सफेद सीमेंट, सल्फर और कैल्शियम समेत खाद बनाने की सामग्री बरामद हुई है। सफेद सीमेंट से मोनो जिंक बनाकर उसे बाजार में बेचने की आशंका है।

Tags:    

Similar News