तीन सगी बहनों के पेड़ पर फंदे से लटके मिले शव- मचा हडकम्प

आदिवासी बहुल ग्राम में एक आदिवासी परिवार की तीन सगी बहनों ने पेड़ से एक ही रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली।

Update: 2022-07-27 10:31 GMT

खण्डवा। मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के आदिवासी बहुल ग्राम में एक आदिवासी परिवार की तीन सगी बहनों ने पेड़ से एक ही रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली।

एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि खण्डवा के समीपस्थ थाना जावर के अंतर्गत ग्राम कोठाघाट में आदिवासी हरलीबाई जामसिंह मुजाल्दे अपने परिवार के साथ रहती है जिसमें 5 बेटियां और 3 बेटे है। कल रात घर में हरलीबाई उसका बेटा भुरू और उसकी पत्नी, छोटा बेटा रवि (12) और तीन बेटियां सनू (23), सावित्री (20) और ललिता (19) घर में खाना खाने के बाद सो गई थी। इसके बाद रात में हरलीबाई की नींद खुली तो उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो तीनो बेटियां गायब थी। कमरे की बाहर से कुण्डी लगी हुई थी और आसपास कहीं कोई नज़र नहीं आ रहा था। वह रात में टोर्च लेकर निकली तो करीब ही एक नीम के पेड़ से तीनो बहने एक ही रस्सी से गले में फन्दा डालकर लटकी हुई थी। इस बीच शोर मचाया तो गांव के और भी लोग आये। पुलिस को सूचना देने के बाद तीनो शवों को पेड़ से उतारा गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए खण्डवा भेजा गया।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। इस मामले में प्रकरण दर्ज जांच में लिया गया है। तीनो बहनो में सनू एसएन कॉलेज में पढ़ती है जो मोटरसाईकल भी चलाना जानती है। वह दोनों बहनो को मोटरसाईकल से बाजार ले गयी थी और शाम को घर आ गई थी। परिजनों ने साथ में खाना खाया। जब उसकी माँ ने दस बजे उठी तो बाहर से कुण्डी लगी थी उसने भुरू को जगाया और पीछे के दरवाजे से निकलकर बाहर देखा तो टॉर्च के उजाले में वे तीनो नीम के पेड़ पर लटकी दिखी। उन्होंने बताया कि रस्सी नई थी, पूरे मामले की जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि क्या कारण रहा।

Tags:    

Similar News