साइबर ठगों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा -कर दिए खाते से 45 हजार साफ

साइबर ठगी के मामले लगातार कार्रवाई के बावजूद भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों ने दुस्साहसिक तरीके से जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल को परिचित बनकर लिंक भेजते हुए उसके खाते से 45 हजार रुपए की नगदी अपने खाते में स्थानांतरित कर ली

Update: 2021-12-01 10:04 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर ठगी के मामले लगातार कार्रवाई के बावजूद भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों ने दुस्साहसिक तरीके से जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल को परिचित बनकर लिंक भेजते हुए उसके खाते से 45 हजार रुपए की नगदी अपने खाते में स्थानांतरित कर ली। मामले की जांच में जुटे फाइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ित की सहायता करते हुए स्थानांतरित कराए गए रुपए वापस कर आए हैं।

जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल नरेश कुमार ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि साइबर ठग ने उसका रिश्तेदार बनकर एक लिंक भेजा, जैसे ही लिंक पर हाथ लगाया गया वैसे ही उसके खाते से 45000 रूपये ठग के खाते में स्थानांतरित हो गए। साइबर हेल्प सेंटर पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट कंपनी को इस फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई के उपरांत जिस खाते में रुपए भेजे गए थे उसे होल्ड कर दिया गया और बाद में पीड़ित जीआरपी कांस्टेबल के 45 हजार रुपए उसके खाते में वापस कराए गए।





 


 


Tags:    

Similar News