एफआईआर में आया सामने- सांस चेक करने के बहाने उतारी शर्ट

इतना ही नहीं सांस चेक कराने के बहाने महिला पहलवानों की टी शर्ट उतारी गई।

Update: 2023-06-02 05:01 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई दोनों f.i.r. में लगाए गए आरोप सामने आ गए हैं। एफआईआर के मुताबिक बालिग पहलवानों के साथ बृज भूषण शरण सिंह ने कई बार कथित रूप से छेड़छाड़ की और गलत तरीके से उन्हें छुआ। इतना ही नहीं सांस चेक कराने के बहाने महिला पहलवानों की टी शर्ट उतारी गई।

शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज हुई दोनों f.i.r. में कही गई बातें अब सामने आ गई हैं। महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोपी बनाए गए बृज भूषण शरण सिंह और सचिव रहे विनोद तोमर के खिलाफ लगे आरोपों में कहा गया है कि महिला पहलवानों के साथ बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कई बार कथित रूप से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ गया और सांस चेक करने के बहाने महिला पहलवानों की शर्ट उतारने के बाद उनके पेट पर हाथ लगाया गया। इतना ही नहीं चोटिल हुई महिला खिलाड़ियों का खर्च संघ द्वारा उठाए जाने को लेकर उनसे शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की गई। खिलाड़ियों द्वारा जब मना किया गया तो उनके साथ ट्रायल के दौरान भेदभाव किया गया।Full View

दूसरी एफआईआर में बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने किशोरी पहलवान को बहाने से अपने कमरे में बुलाया, जहां उसका शोषण करने की कोशिश की गई। मगर अपनी इज्जत आबरू बचाते हुए वह किशोरी पहलवान कमरे से बाहर निकल गई। अपनी इज्जत आबरू बचाने के लिए महिला पहलवान जब भी अपने कमरे से बाहर निकलती थी तो वह झुंड बनाकर चलती थी ताकि अकेले आरोपी से मिलने से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News