बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की चाकू घोंपकर हत्या

साथ ही क्षेत्र में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है ताकि इस घटना के बाद आगे कोई और विवाद न हो।

Update: 2024-05-22 08:56 GMT

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग के ठेकेदार की मंगलवार को हत्या कर दी गई।

अज्ञात व्यक्तियों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है और हत्यारों की तलाश शुरू की गई है। अभी तक हत्या करने वालो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन, ऐसी आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते ये वारदात हुई है।

ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपित की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है ताकि इस घटना के बाद आगे कोई और विवाद न हो।

Tags:    

Similar News