गाड़ी पार्क करके निकल रही AIMIM की पूर्व प्रत्याशी पर हमला

एआईएमआईएम की विधानसभा प्रत्याशी रही उजमा परवीन के ऊपर बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने फायर झोंक दिया।

Update: 2022-07-20 06:40 GMT

लखनऊ। मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद साथी संग निकलकर बाहर आ रही एआईएमआईएम की विधानसभा प्रत्याशी रही उजमा परवीन के ऊपर बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने फायर झोंक दिया। पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। लेकिन वह घटना को संदिग्ध होना बता रही है।

दरअसल सीएए के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराकर चर्चाओं में आई एआईएमआईएम की विधानसभा प्रत्याशी रही उजमा परवीन राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद मंगलवार की देर रात जब वापस निकल रही थी तो उजमा परवीन का आरोप है कि उसी समय बाइक पर सवार होकर चार युवक आए। दो बाइकों पर सवार होकर आए चारों युवकों ने बाजार खाला थाने में दर्ज मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी। इससे पहले उजमा परवीन कुछ समझ पाती इससे पहले ही एक युवक ने तमंचा निकालकर उसके पैर में सटा दिया।

उजमा परवीन ने बचाव में हिम्मत दिखाते हुए जब युवक का हाथ पकड़ लिया तो इसी दौरान तमंचे से चली गोली सीधे जमीन में जाकर लगी। जिससे वह बाल-बाल बच गई।

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्र का कहना है कि उजमा की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी। आसपास के लोगों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो किसी ने भी गोली चलने की आवाज सुनने की पुष्टि नहीं की।

Tags:    

Similar News