भगवान को दंडवत प्रणाम कर उड़ा ले गया घंटा- पुलिस ने किया ऐसा इलाज
भगवान के घर में चोरी करने के लिये मंदिर में पहुंचा बदमाश वहां से पीतल का घंटा चोरी कर अपने साथ ले गया।
अलीगढ़। भगवान के घर में चोरी करने के लिये मंदिर में पहुंचा बदमाश वहां से पीतल का घंटा चोरी कर अपने साथ ले गया। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुए चोर ने मंदिर में पहले भगवान को दंडवत प्रणाम किया फिर अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हुए वह घंटे को चोरी कर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए मिले चोर को दबोचकर पुलिस ने अब जेल की सैर करा दी है। दरअसल जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव पथवारी स्थित मंदिर में एक युवक पूजा अर्चना करने के लिए भीतर घुसा था। भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े युवक ने पहले तो अपना शीश नवाया फिर दंडवत प्रणाम कर भगवान के आगे अपना माथा टेका।
उसके बाद मंदिर में पूरी तरह से एकांत देख उसने अपने इरादों को अंजाम देते हुए वहां पर लटक रहे पीतल के घंटे को चोरी कर लिया और अपने कपड़ों में छिपा लिया। लेकिन युवक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसे भगवान के अलावा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे के रूप में लगी तीसरी आंख भी देख रही है।ै लिहाजा भगवान के घर से घंटा चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिलने पर पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गांव के ही कृष्णवीर को गिरफ्तार कर लिया है। माल की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।