ज्वेलरी शोरूम पहुंची 2 महिलाओं ने किया ऐसा काम- पुलिस भी हैरान
यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब कम मिली नोज पिन की तलाश में कारोबारी ने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की।
मेरठ। नाक की लोंग खरीदने के लिए ज्वेलरी शॉप पर पहुंची 2 महिलाओं ने बड़ी सफाई के साथ दुकान के भीतर से 9 लोंग चोरी कर ली और आराम के साथ मौके से फरार हो गई। नोज पिन चोरी होने का यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब कम मिली नोज पिन की तलाश में कारोबारी ने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की।
दरअसल जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कदीम में ज्वेलरी की शॉप करने वाले संजू की उज्जवल ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप पर बृहस्पतिवार की देर शाम दो महिलाएं पहुंची थी। नाक में पहनने वाली सोने की लोंग खरीदने के लिए आई इन दो महिलाओं में एक महिला अधेड़ तो दूसरी कम उम्र की थी।
सूट सलवार पहनकर दुकान पर पहुंची महिलाओं में से एक ने घूंघट किया हुआ था। दुकान पर पहुंचते ही दोनों महिलाओं ने सर्राफ से अच्छी सी लोग दिखाने की डिमांड करते हुए कहा कि पैसे की आप चिंता नहीं करें। दुकान पर आई महिलाओं को सर्राफ उत्साह के साथ लोंग दिखाने में जुट गया। तरह-तरह की डिजाईन वाली लोंग देखने के बावजूद दोनों महिलाएं और दिखाने की मांग करती रही। नए डिजाइन की लोंग दिखाने के लिए जैसे ही सर्राफ पीछे की तरफ मुड़ता वैसे ही दोनों महिलाएं बारी-बारी से सोने की लोंग तपाक से अपने मुंह में रख लेती। दोनों महिलाओं ने जब नो नोज पिन अपने मुंह में छिपा ली तो डिजाइन पसंद नहीं आने की बात कहते हुए दोनों महिलाएं दुकान से रफूचक्कर हो गई। महिलाओं के जाने के बाद जब कारोबारी अपने सामान को रखते समय उनकी गिनती करने लगा तो उनमें से नो नोज पिन गायब मिली। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया गया तो दोनों महिलाओं की चोरी सामने आ गई। पीड़ित ने चोरी गई सोने की लोंग की कीमत 30 से 35000 रूपये होना बताई है।