12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

12वीं कक्षा की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है;

Update: 2021-11-20 11:15 GMT

करूर। तमिलनाडु के करूर जिले के वेंगामेदू में 12वीं कक्षा की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है।

पुलिस ने शनिवार को यहांं बताया कि स्कूल से वापस लौटने के बाद छात्रा फांसी पर लटकी हुई पायी गई। वह घर में अकेली थी। उनके पड़ोसी वृद्ध महिला ने उसे मृत पाया और निकट दुकान चलाने वाली उसकी माँ को इसकी सूचना दी।

पुलिस शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए करूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लड़की ने कहा है कि वह यौन उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर रही है। मुझे उस व्यक्ति की पहचान उजागर करने में डर लग रहा है जिसने मुझे यह फैसला करने के लिए बाध्य किया। मैं जीना चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि दो साल पहले अपने पिता और साथ ही अपनी दादी तथा चचेरे भाई को खोने के बाद लड़की अवसाद में थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।


वार्ता

Tags:    

Similar News