ट्रैक्टर ट्राली और डंपर की हुई भिड़ंत - 5 श्रद्धालुओं की मौत

Update: 2023-08-05 03:45 GMT

हाथरस। मथुरा में वृंदावन की परिक्रमा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने टक्कर मार दी । इस एक्सीडेंट में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि एटा जनपद के जलेसर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लगभग दो दर्जन लोग मथुरा स्थित वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लिए निकले थे। जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाथरस के सादाबाद रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार भिंडत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद हाथरस के पुलिस कप्तान देवेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया है। इस दुर्घटना में जहां 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है वही लगभग 20 श्रद्धालु घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

Full View


Similar News