पाकिस्तानी नाव में मिला 350 करोड़ की हेरोइन का जखीरा- 6 अरेस्ट

Update: 2022-10-08 07:30 GMT

नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से पाकिस्तान से आई एक बोट को पकड़ते हुए उसमें भरे हेरोइन के जखीरे को बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में साढे तीन सौ करोड़ रुपए होना बताई गई है। बोट में सवार 6 लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं।

शनिवार को इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रेखा के पास से एक पाकिस्तानी बोट को घेराबंदी करते हुुुए अपने कब्जे में लिया है। अल साकार नाम की इस बोट के भीतर से हेरोइन का जखीरा बरामद किया गया है, जिसका वजन 50 किलोग्राम होना बताया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में बरामद हुई इस हेरोइन की कीमत तकरीबन 350 करोड रुपए होना बताई गई है।

पाकिस्तानी इस बोट के भीतर सवार 6 तस्करों को भी इंडियन कोस्ट गार्डस एवं एटीएस की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की जांच के लिए अब नाव को कच्छ जनपद के जखाईपोर्ट पर ले जाया गया है।

आज पकड़ी गई हेरोइन की भारी खेप से पहले पिछले महीने की 14 सितंबर को भी पाकिस्तानी बोट के भीतर से 200 करोड़ रुपए कीमत की तकरीबन 40 किलोग्राम हैरोइन जप्त की गई थी।

Similar News