सपा पार्षद समेत 300 पर तोड़फोड़ और बलवे की FIR दर्ज

Update: 2023-05-15 04:25 GMT

बरेली। मतगणना के दिन तोड़फोड़ और बलवा करने के आरोप में सपा पार्षद समेत 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है।

गौरतलब है कि बरेली के किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर में सपा प्रत्याशी अलीम खान सुल्तानी और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने हारे हुए प्रत्याशी के कार्यालय पर मतगणना के दिन तोड़फोड़ कर दी थी। स्वाले नगर के रहने वाले इस्लाम खान ने सपा पार्षद अलीम खान सुल्तानी समेत दस नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ किला थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

Similar News