लखीमपुर। भारी बारिश और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर हाईवे स्थित पुलिया जमीन के भीतर धंस गई है। पुल के दरक जाने से संभावित दुर्घटना को टालने के लिए पुलिस द्वारा फिलहाल पुल के ऊपर से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। जिससे वाहन चालको अब लंबा सफर तय करके अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ रहा है।
शनिवार को भी बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा। सवेरे के समय लखीमपुर-बहराइच हाईवे पर गायघाट पुल के नजदीक बनी एक पुलिया में दरार आ गई। देखते ही देखते सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन के भीतर धंस गया राहगीरों ने जब प्रकृति के इस कहर को अपनी आंखों से होते हुए देखा तो तुरंत ग्रामीणों द्वारा पुल ढहने की घटना से पुलिस को अवगत कराया गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिया के ऊपर से आवागमन बंद करा दिया। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय पुलिया जमीन के भीतर समा रही थी उस समय उसके ऊपर से वाहनों का आवागमन नहीं था, अन्यथा जिस तरह से पुलिया का एक बड़ा हिस्सा जमीन के भीतर समाया है, निश्चित की यदि घटना के समय उसके ऊपर यातायात गुजर रहा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे के ऊपर से आवागमन बंद हो जाने से अब लोगों को लंबा रास्ता तय करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।