नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रही बस की तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई, जिससे बस धूं-धूं करके जल उठी। देखते ही देखते तकरीबन 20 मिनट के भीतर बस में लगी आग ने उसे जलाकर राख कर दिया। हादसे में बस में सवार 11 लोग जिंदा ही जल गए। घायल हुए 38 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार की सवेरे हुए भीषण हादसे में बस के भीतर लगी आग में 11 लोग जिंदा ही जलकर मौत का निवाला बन गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों को लेकर बस यवतमाल से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही थी। जैसे ही बस नासिक औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास पहुंची तो उसी समय तेज रफ्तार ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई।
चिंतामणि ट्रैवल्स की इस बस के भीतर उस समय तकरीबन 50 से भी ज्यादा यात्री सवार थे। बस के ट्रक से टकराते ही उसके अगले हिस्से में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के डीजल टैंक में हुए ब्लास्ट के बाद आग बुरी तरह से भड़क गई। यात्रियों ने किसी तरह खिड़की आदि के शीशे तोड़कर बाहर कूदते हुए अपनी जान बचाई।
इस हौलनाक हादसे में 11 लोग जिंदा ही बस के भीतर जल गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 38 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और अधिक हो सकता है।