राजधानी में हूटर बजाती कार पर रईसजादों का स्टंट-वीडियो वायरल

Update: 2022-12-07 05:38 GMT

लखनऊ। आधुनिकता की चकाचौंध में अंधे हुए युवकों को अपनी जान के साथ अन्य की जिंदगी तथा सरकार के नियम कानूनों का जरा भी डर नहीं रहा है। तीन चार कार में सवार हुए रईसजादें युवकों ने लग्जरी कारों की छत के ऊपर बैठने के साथ-साथ खिड़की के बाहर निकल कर राजधानी की सड़कों पर स्टंट किया और खुशी से फूले नहीं समाए। सायरन बजाती कार पर खुद भी शोर मचाते जा रहे युवकों का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हुड़दंगी युवकों का कार की छत पर बैठकर तथा खिड़कियों पर लटकते हुए किए गए स्टंट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात की गई स्टंटबाजी का होना बताए जा रहे इस वीडियो में 3-4 लग्जरी कारों में सवार होकर रईसजादें हुडदंगी युवक राजधानी की सड़क पर निकलते हैं। इसमें बैठे युवक अचानक से खिड़की से बाहर निकलते हैं और पैर अंदर की तरफ लटका कर एक हाथ से कार को पकड़ते हुए तथा दूसरे को हवा में लहराते दिखाई देते हैं।

इतना ही नहीं पूरी तरह से जान के प्रति बेपरवाह युवक कार की छत के ऊपर भी बैठा दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि इन हुड़दंगी युवकों को अपनी जान की तो फिक्र नहीं है साथ ही दूसरों की खतरों को भी जान को खतरे में डालने से नहीं घबरा रहे हैं।

कार सवार युवकों के हुडदंग से बचने के लिए लोग खुद ही सड़क पर अलग होते दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि सभी युवकों की कार में हूटर लगा है और नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है।

Similar News