कानपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ऑटो को कुचलते हुए उसके ऊपर चढ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को जनपद के नौबस्ता में सवेरे के समय हुए हादसे में ऑटो सवार कई लोग ट्रक की टक्कर के बाद उसके नीचे दब गए हैं। मछरिया चौराहे के पास हुए इस हादसे के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक सड़क के ऊपर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा था। जैसे ही यह ट्रक मछरिया चौराहे के पास पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर सवारियां लेकर जा रहे ऑटो से टकरा गया। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि वह ऑटो को कुचलने के बाद उसके ऊपर ही चढ गया।
उस समय ऑटो के भीतर बैठी हुई तकरीबन आधा दर्जन सवारियां उसके नीचे दब गई हैं। हादसे को देखते ही मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। पुलिस के आला अफसर राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
ऑटो के भीतर फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर मशीन मंगाई गई है। जिसकी सहायता से ऑटो को काटकर अब इन लोगों को निकाला जा रहा है। मौके पर अभी तक भी अफरातफरी के हालात बने हुए हैं।