पंडाल में दुर्गा प्रतिमा खंडित, इलाके में तनाव- दो महिलाएं गिरफ्तार

Update: 2022-09-27 11:31 GMT

हैदराबाद। अश्विन मास के नवरात्र के मौके पर सजाए गए दुर्गा पंडाल में अधिष्ठापित की गई देवी की प्रतिमा को खंडित कर दिए जाने के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने दो मुस्लिम महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को हैदराबाद के मध्य क्षेत्र के डीसीपी चंद्रा ने बताया है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के खैरताबाद इलाके में नवरात्र के मौके पर सजाए गए दुर्गा पूजा पंडाल में देवी की प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार जांच पड़ताल के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है।  उन्होंने बताया है कि मूर्ति खंडित करने के मामले में दो मुस्लिम महिलाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक गिरफ्तार की गई एक महिला के हाथ में औजार थे जिनके माध्यम से उसने उन लोगों पर हमले की कोशिश की है जिन्होंने उसे प्रतिमा खंडित करने से रोकने का प्रयास किया था।

मूर्ति खंडित किये जाने की इस घटना के बाद इलाके में बने तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है और लोगों की गतिविधियों पर पुुलिस और प्रशासन द्वारा नजदीकी तौर पर निगाह रखी जा रही है।

Similar News