एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में "विश्व खाद्य दिवस" मनाया गया
"विश्व खाद्य दिवस" के मौके पर ऑनलाईन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन ।
मुजफ्फरनगर । आज एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में "विश्व खाद्य दिवस" के मौके पर ऑनलाईन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका विषय संयुक्त राष्ट्र संघ की थीम "पोषण में विकास बनाये रखना। हमारा व्यवहार हमारा भविष्य है" रहा। इस ऑन लाईन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनेक मनमोहक पेंटिंग बनाई।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमि में डॉ अमित कुमार, नीतु गुप्ता, विंशु मित्तल रहे। प्रतियोगिता का संचालन स्वाति, विपाशा व पिंकी ने किया।
सभी छात्र/छात्राओं ने अनेक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते विश्व खाद्य से सम्बन्धित अनेक चित्रों का बनाया जिनमें मुख्य रूप से शाजिया, खुशी त्यागी, पारूल, मनीषा, काजल, रिया, हिमानी, सावित्री, नूरसबा, ऑचल, अंशिका, प्रीति, फरत आदि ने विश्व खाद्यान से सम्बन्धित चित्रों का बनाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल ने कहा कि इस साल का विश्व खाद्य दिवस कोरोना वायरस के पीडितों को समर्पित है इस साल लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा कि इस महामारी से लडने के लिए खाद्य और कृषि कितनी जरूरी है तथा इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना तथा कमजोर तबके के लोगों के लिए इस मुश्किल समय में सहयोग व एकजुटता के साथ को उनकी मदद करना है व समाज की एकजुटता के लिए सबसे कमजोर लोगों को ठीक करने जो लोग भूख से पीडित है उनकी मदद करने व खाद्य प्रणालियों को उनके लिए अधिक टिकाऊ बनाने में सबकी मदद करें।
इस ऑनलाईन प्रतियोगिता को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष, डॉ दीपक मलिक, बी ए संकाय की विभागाध्यक्षा एकता मित्तल, डॉ नवेद अख्तर, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर, सपना, सोनम, ज्योति, गुंजन, प्रियंका, आकांक्षा, गरिमा, अंकित धामा, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, आशीष पाल, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि का योगदान रहा।