गैस पाइप के प्रेशर से सड़क फटने से ग्रामीणो का हंगामा

गैस पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान चल रही मशीन से नाले की दीवार गिर जाने से भयभीत हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

Update: 2020-12-14 16:19 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल रोड पर पिछले काफी दिनों से चल रहे गैस पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान चल रही मशीन से नाले की दीवार गिर जाने से भयभीत हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बामुश्किल शांत किया।

जनपद मुख्यालय के चरथावल रोड पर गैस की पाईप लाईन डालने का काम चल रहा हैं। पाइप लाइन क़ो अंडर ग्राउंड डालने में मजदूर मशीनों के साथ लगे हुए है। उधर चरथावल रोड पर स्थित गांव दधेडू मे मैन रोड पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य चल रहा हैं जो कि अभी तक पूर्ण रूप से सम्पन नहीं हो पाया हैं। मजदूर मशीन के जरिए जमीन में सुराख कर जब पाईप डाल रहे तो मशीन के दबाव और कंपन से निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने के साथ सडक भी फट गई। जिससे नाले के करीब के ग्रामीणों में अपने मकान गिरने की दहशत उत्पन्न हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दधेडू चौकी इंचार्ज ने गैस लाइन डालने का कार्य करवा रहे सुपरवाईजर से बातचीत कर मामला शान्त कराया। सुपरवाईजर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मशीन की कंपन और दबाव में फटी सड़क व नाले का निर्माण वह स्वयं कराएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान हुसैन, सलाउद्दीन, शाहनजर, नज़र मौहम्मद, मोइन त्यागी ,नदीम कस्सार, अजीम, हसीब राशिद, गुलशेर कस्सार, सलाउद्दीन, कमर शमशुल आदि अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे ।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

Similar News