सामाजिक संगठन ने कंबल वितरण कर गरीबों को पहुंचाई राहत

राउंड टेबिल संगठन ने हाडकंपाती से ठिठुर रहे सैंकडोें गरीब लोगों को कंबलों का वितरण राहत पहुंचाई।

Update: 2020-12-17 11:03 GMT

मुजफ्फरनगर। राउंड टेबिल संगठन ने हाडकंपाती से ठिठुर रहे सैंकडोें गरीब लोगों को कंबलों का वितरण राहत पहुंचाई। कंबल पाकर गरीब खुशी से फूले नही समायें और आयोजकों को ढेरों दुआएं दी।

गुरुवार को राउंड टेबल संगठन की ओर से आयोजित किये गये कार्यक्रम में 101 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। सामाजिक संगठन राउंड टेबल द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार और क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए और संगठन के पदाधिकारियों के साथ गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।  

कार्यक्रम का संचालन शिवांग कुच्छल ने किया और अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रसून अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एडीएम और सीओ ने आयोजकों की सराहना करते हुए कंबल वितरण को अति मानवीय, सार्थक और उपयोगी बताया और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हाडकपाती ठंड में ठिठुर रहे लोगों को सामाजिक संस्था की ओर से दिये गयें कंबल निश्चित ही गरीबों को राहत पहुंचायेगें। कार्यक्रम में आशु गोयल, सुधीर, संदीप, अंकित गुप्ता, अभिषेक पालीवाल, प्रशांत अग्रवाल, अनंत बंसल, अंशुल गुप्ता, व्योम आदि का सहयोग रहा।।

Tags:    

Similar News