राज्य पुरस्कार जांच शिविर में स्काउट- गाईड ने की भागीदारी
शिविर प्रादेशिक मुख्यालय लख़नऊ एवं प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट/गाईड के निर्देशन में संचालित हो रहा है।
खतौली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाईड जनपद मुजफ्फरनगर के कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली में चल रहे पाँच दिवसीय राज्य पुरुस्कार जांच शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से लीडर ऑफ दी कोर्स स्काउट एवं गाईड ओ०पी०हंस एवं रिहाना सुल्तान तथा वरिष्ठ लीडर ट्रेनर सन्तोष कुमार वर्मा के निर्देशन में हुआ।
शिविर में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा ने बताया कि शिविर में 87 स्काउट एवं 27 गाईड प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में प्रवेश,प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान तथा राज्य पुरुस्कार तक के पाठ्यक्रम की लिखित एवं मौखिक परिक्षाएं चल रहीं हैं। शिविर में डॉ० चन्द्रमोहन शर्मा, भारत भूषण अरोरा, प्रभा दहिया, ज्योति, महेश चंद, प्रहलाद सिंह, हिदायतुल्ला खाँ, सुनील पाठक, रूवी, महिमा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर प्रादेशिक मुख्यालय लख़नऊ एवं प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट/गाईड के निर्देशन में संचालित हो रहा है। शिविर के चतुर्थ दिवस में कैम्पक्राफ्ट के निरीक्षण एवं कैम्पफायर में विद्यालय के प्रबंधक हरवीर सिंह आज मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्या कुसुम बन्धु तथा सुधा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।