स्कूलों में 1 जनवरी तक अवकाश, 28 दिसम्बर तक इंटरनेट रहेगा बन्द

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाते हुए एक जनवरी 2020 तक कर दिया है।

Update: 2019-12-25 15:25 GMT

मुजफ्फरनगर  20 दिसम्बर को शहर में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है, माहौल की गर्माहट के बीच कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाते हुए एक जनवरी 2020 तक कर दिया है। दो जनवरी से विद्यालय खोले जायेंगे। वहीं 28 दिसम्बर तक जनपद में इंटरनेट सेवा बन्द रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अवकाश के दिनों में सामुदायिक गतिविधियां स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण वितरण का कार्य यथावत होता रहेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद के सभी डिग्री काॅलेज, व्यवसायिक काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, टेक्टिनकल काॅलेज, मदरसा, मदरसा बोर्ड, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट काॅलेज, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में 26 दिसम्बर से 01 जनवरी 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है। यह विद्यालय इस अवधि में बन्द रहेंगे और विद्यालय खोलने पर गंभीर कार्रवाई की जायेगी। अवकाश की इस अवधि में शुक्रवार तक किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन करने पर भी पाबंदी लगादी गयी है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा प्रस्तावित है, वह विद्यालय 27 दिसम्बर के बाद ही इन परीक्षाओं का आयोजन करायेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने पर प्राचार्य व प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

वहीं जनपद में 19 दिसम्बर से बन्द इंटरनेट पर जिला प्रशासन ने अभी पाबंदी जारी रखने का निर्णय लिया है। बुधवार को सातवें दिन भी इंटरनेट नहीं चलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. की ओर से सूचना जारी की गयी है कि इंटरनेट पर 27 दिसम्बर तक पाबंदी लगी रहेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को इंटरनेट से प्रतिबंध हटवा लिया जायेगा। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Tags:    

Similar News