पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशी- बिछुडी बच्ची को परिजनों से मिलाया
पुलिस लगातार लोगों की मुसीबत में सहारा बनते हुए उनकी समस्या का निदान कर उनके चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर रही है;
मुजफ्फरनगर। पुलिस लगातार लोगों की मुसीबत में सहारा बनते हुए उनकी समस्या का निदान कर उनके चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर रही है। सवेरे के समय नादानी के चलते खेलते खेलते घर से निकलकर बाहर आ गई बालिका को पुलिस ने उसके परिवार तक पहुंचाया। जिससे परिवार खुशी से फूला नहीं समाया और पुलिस को हृदय से ढेरों दुआएं दी।
दरअसल बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला क्षेत्र चौकी इलाके के नियाजूपुरा की एक छोटी बालिका खेलते खेलते घर से बाहर निकल आई और चलते चलते शहर के बकरा मार्केट तक पहुंच गई। बालिका को जब वापस लौटने का रास्ता नहीं मिला तो वह सड़क पर खड़ी होकर रोने लगी। इसी दौरान गश्त कर रहे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर वहां पर पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे खड़े होकर रो रही बालिका को देखा। तकरीबन 5 वर्षीय बालिका के पास जाकर चौकी प्रभारी ने उसे प्यार से दुलारा और उसका नाम पता मालूम करने का प्रयास किया। लेकिन बालिका अपने परिवार वालों के नाम नहीं बता पा रही थी। जिसके चलते चौकी प्रभारी के सामने बडी विकट समस्या खडी हो गई। फिर भी वह अनुमान के आधार पर ही पुलिस बल के साथ बालिका को लेकर नियाजूपुरा पहुंच गये और वहां पर लोगों की मदद से बालिका के परिवारजनों को ढूंढ निकाला और साथ मौजूद बालिका उनके सुपुर्द कर दी। बच्ची को अपनी गोद में आया देखकर परिजन खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने खुले हृदय से चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को दिल से ढेरों दुआएं दी।