बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं थीम पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

Update: 2019-08-10 03:17 GMT

मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री  महत्वाकांक्षी बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में जनपद में संचालित समस्त कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता मे भाग लिया।




 

पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर आधारित थी। प्रतियोगिता कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्षा  आंचल तोमर, जिला प्रोबेशन अधिकारी  मौहम्मद मुशफेकीन, महिला थानाध्यक्ष  प्रीता सिंह, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या एवं समाजसेवी  बीना शर्मा, अस्तित्व फाउण्डेशन की निदेशक एवं समाजसेवी  रिहाना अदीब, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी  सविता डबराल, महिला कल्याण अधिकारी  शिवांगी एवं कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालयों के अध्यापकगण तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर  द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी  शिवांगी द्वारा किया गया।छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाते हुऐ बालिका सुरक्षा, कन्या भू्रण हत्या, बालिका शिक्षा इत्यादि विषयों पर पेटिंग बनायी गयी। सभी छात्राओं द्वारा अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। चयन समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार के लिए कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय मोरना की कक्षा-8 की छात्रा कु0 सलोनी, द्वितीय पुरस्कार के लिएकस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय चरथावल की कक्षा-6 की छात्रा कु0 तनु एवं तृतीया पुरस्कार के लिए कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढाना की कक्षा-8 की छात्रा कु0 जैबुन्निशा का चयन किया गया।

चयनित प्रतिभागियों को माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा  आंचल तोमर द्वारा मोमैंटो देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतिभाग करने वाली अन्य छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे प्रतिभागी छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ की थीम पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम मे उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों द्वारा बालिका सुरक्षा की शपथ भी ली गयी तथा बालिकाओ एवं महिलाओ का सम्मान करने का प्रण लिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी  मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा  अध्यक्ष महोदया, चयन समिति के सदस्यों एवं प्रतिभाग करने वाली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को धन्यवाद देते हुऐ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

Tags:    

Similar News