राज्य मंत्री कपिल देव व जिलाधिकारी ने किया गरीबों को कम्बलोे का वितरण
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नव वर्ष की रात्रि मेें जिलाधिकारी सेल्वा कमारी जे व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बेसहारा व निराश्रितों को कम्बल वितरण कर रहे थे।;
भवनहीन गरीब, निराश्रित व असहाय लोगो के लिए रैन बसेरे व शेल्टर होम में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है : कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गरीबों एवं निराश्रितों को सर्दी से बचाने के लिए सरकार द्वारा जनपदों में कम्बल वितरण एवं अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आज रामलीला टिल्ला में गरीब, निराश्रित एवं असहाय लोगो को कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में भी जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनेक स्थानों पर कम्बल वितरण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित एवं गरीबो को कम्बल वितरण के अलावा निराश्रित एवं बेसहारा लोगो के उत्थान के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नव वर्ष की रात्रि मेें जिलाधिकारी सेल्वा कमारी जे व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बेसहारा व निराश्रितों को कम्बल वितरण कर रहे थे।
इसके उपरान्त मंत्री कपिल देव द्वारा जिला अस्पताल में बनाये गये रैन बसेरे व रेलवे स्टेशन के पास बने शैल्टर होम का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा रैन बसेरों व शैल्टर होम में पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध कराई गयी है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुंमारी जे ने कहा कि शासन की मंशा के अनरूप बेसहारा एवं निराश्रित तथा जरूरतमंदो को कम्बल वितरित कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तन ढकने के लिए कम्बल तो उपलब्ध कराये ही जा रहे है और अलाव की भी व्यवस्था की गयी है साथ ही स्थाई एव अस्थायी रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है। रैन बसेरो मे रूम हीटर की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्टेट अतुल कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।