मंत्री कपिलदेव का बड़ा दिल,पिता की तेहरवीं का व्यय दे दिया सरकार को

कपिल देव ने अपने पिता की तेहरवीं में अनुमानित खर्च की धनराशि 5 लाख रुपये सरकार के खाते में डाल कर एक मिसाल पैदा की है।

Update: 2020-07-09 16:59 GMT

लखनऊ मुज़फ्फरनगर सदर से भाजपा विधायक और योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल हमेशा अपनी देश, प्रदेश और जनता के हित के प्रति काम करते रहते है। लॉकडाउन में उन्होंने मुज़फ्फरनगर के बिजनेसमैन और समाजसेवियों से सीएम केयर फंड में कोविड 19 कई लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता दिलाई तो आज उन्होंने अपने पिता की तेहरवीं में अनुमानित खर्च की धनराशि 5 लाख रुपये सरकार के खाते में डाल कर एक मिसाल पैदा की है , जो दर्शाती है कि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल वाकई बड़े दिल के नेता है। कोविड 19 के चलते उन्होंने अपने पिता की तेरहवीं सादगी के साथ मनाई है।

व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने पिता स्व० रमेशचंद अग्रवाल के निधन के पश्चात तेहरवीं व ब्रह्मभोज की रस्म पर धन व्यय न करते हुए जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 5 लाख रुपए का चैक सौंपा ।

गौरतलब है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता स्व० रमेश चन्द अग्रवाल का 24 जून को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था । हिन्दू धर्म मे गौलोकगमन कर चुकी आत्मा की शांति के लिए तेहरवीं व ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाता है ,इसी के निमित मंत्री कपिल देव ने अपने पिता की तेहरवीं पर धन व्यय न करते हुए , मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरत मन्दो के लिये अनुमानित राशि के 5 लाख रुपए के चैक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक आदर्श परम्परा बताते हुए इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Tags:    

Similar News