हिन्दू महासंघ ने भरी संघर्ष की हुंकार- बनाई गई आगामी कार्ययोजना
हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने हिन्दू हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की हुंकार भरी है।
मुजफ्फरनगर। हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने हिन्दू हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की हुंकार भरी है। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की अध्यक्षता में भोपा पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन में आज एक बैठक हुई, जिसमें हिंदू महासंघ के गठन की घोषणा के बाद आगामी कार्ययोजना बनाई गई।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी संरक्षक ने हिंदू महासंघ के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जनपद में समय समय पर उच्च स्तर पर जब भी हिंदू विरोधी गतिविधियां जन्म लें, तब उनके विरोध में सभी को एक मंच पर एक स्वर में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भोपा रोड पर श्रीराम भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से जनपद के 25 हिंदू संगठनों ने मिलकर हिंदू महासंघ का गठन किया था। आज हिंदू महासंघ में महिलाओं को शामिल कर मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। हिंदू महासंघ मातृशक्ति सेना की अंजना शर्मा व क्रांतिकारी शालू सैनी को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया गया है।