स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग दे ग्रामप्रधान व सचिव: श्रीवास्तव
स्वच्छ गांव अभियान में सहयोग का आह्वान किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रधानो व सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान कर गांव को साफ-स्वच्छ रखने की सींख दी।
मुजफ्फरनगर। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे सुजल एवं स्वच्छ गांव अभियान में सहयोग का आह्वान किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रधानो व सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान कर गांव को साफ-स्वच्छ रखने की सींख दी।
जिला मुख्यालय पर कूकडा ब्लॉक परिसर में जिला पंचायतराज विभाग के तत्वावधान में शुरु हुए ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए साफ-सफाई और स्वच्छता के साथ स्वच्छ जल जरूरी हैं। विभाग द्वारा जिलेभर में सुजल एवं स्वच्छ गांव अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसकी सफलता के लिए ग्राम प्रधानों व सचिवों का सहयोग आवश्यक हैं। कोई भी अभियान सबकी साझेदारी से ही कामयाबी के मुकाम तक पहुंचता हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ग्राम प्रधान व सचिव गांव मेंं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ साफ-सफाई के व्यापक बंदोबस्त करें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं बीडीओ जानसठ संतप्रकाश सिंह ने ग्राम प्रधानों व सचिवों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण 3 तारीख से 5 तारीख तक चलेगा। जिसमें ग्राम प्रधानों व सचिवों को गांव को स्वच्छ रखने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ जानसठ व प्रशिक्षण अधिकारी संत प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत कूकड़ा ब्लॉक प्रेम प्रकाश ,वरिष्ठ प्रशिक्षक लोकेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सदर ब्लाक के ग्राम प्रधान व सचिव भी मौजूद रहे।