सुभाष चौहान के नेतृत्व में मंत्री से मिले दवा व्यापारी

Update: 2020-12-26 15:47 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर के दवा व्यापारियों ने सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में दवा पोर्टल में खामियों के संबंध में विभागीय मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी से मुलाकात की l


मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन प्रशासन से अपनी मांग कर चुका है। 6 नवंबर को जिला परिषद मार्केट में एक मीटिंग कर ड्रग प्रशासन एवं मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को पत्र व फोन के माध्यम से विसंगतियों को दूर करने की मांग कर चुका है जिसमें कुछ विसंगतियों को सुधार दिया गया है लेकिन मुख्य विसंगतियों होलसेल के ड्रग लाइसेंस में 1 साल बाद एक्सपीरियंस के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की पोर्टल में व्यवस्था करने, गोदाम के लाइसेंस के रिनुअल की पोर्टल में व्यवस्था किए जाने, रिटेल के जो लाइसेंस बने हैं अगर प्रोपराइटर ने डी फार्मा कर लिया है तो उसे पोर्टल में दाखिल की व्यवस्था करने, फाइल डिलीट करने का अधिकार पहले की तरह मंडल व जिला स्तर पर ही किए जाने, फाइल में मॉडिफिकेशन का अधिकार जिला स्तर के अधिकारी दिए आदि का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

सुभाष चौहान ने विभागीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से कहा कि जो सरकार की नीति ऑनलाइन की व्यवस्था के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त एवं सुलभ बनाने की है तो पोर्टल में जो खामियां हैं उनको दूर कराना अति आवश्यक है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के लगभग 1 लाख 25 हजार दवा व्यापारी हैं। इसलिए दवा व्यापारियों की समस्या का निदान जिला स्तर के अधिकारी या मंडल स्तर के अधिकारी के द्वारा ही पोर्टल के माध्यम से होना चाहिए। क्योंकि लखनऊ में कार्य का भार अधिक होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है l

प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संजीव वर्मा ,दिव्या प्रताप सोलंकी ,सुबोध जैन, अरुण प्रताप सिंह एवं सहारनपुर से जिला अध्यक्ष विजय सैनी ,महामंत्री सुनील ठाकुर, हरदेव सैनी संरक्षक, विवेक चौहान, कमलजीत सिंह ,अजय मलिक, ग्रीस तलवार ,विपिन ठाकुर ,सनी अरोरा, संजीव गक्कड़ ,विवेक शर्मा, अंशुल, आशीष मित्तल, मोहम्मद जाकिर, विपिन ठाकुर ,अनिल गुप्ता, वरुण गोयल ,अमरीश ठाकुर, नीरज कॉलरा, अजय चावला, सुनील पुंडीर, गुलरेज आलम ,विपिन मलिक आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे l

Similar News