वक्त साथ ना दे मेरा, मगर चलना मुझे आता है

हौंसले बुलंद हों और कुछ करने की चाह हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।

Update: 2021-01-11 14:15 GMT

मुजफ्फरनगर। हौंसले बुलंद हों और कुछ करने की चाह हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। अगर दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ जीवन का लक्ष्य बनाकर उस ओर बढ़ा जाये, तो असफलता कभी पास भी नहीं फटक सकती है। आर्थिक कमजोरी हो या फिर अन्य कोई समस्या, मेहनत और लगन, प्रत्येक समस्या को बोना साबित कर देती है। अगर इंसान चाहे, तो वह तमाम मुसीबतों के बाद भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। परेशानियों के बीच अपने लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ा जा सकता है और तरक्की हासिल की जा सकती है, इसका एक लाजवाब नमूना सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये फोटो में देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के आगे टमाटर और मटर रखे हुए हैं। मटर के बराबर में ही तराजू रखा हुआ है। फोटो देखने से साफ पता चल रहा है कि उक्त बालक सब्जी बेचने के लिए सड़क किनारे एक चद्दर डालकर बैठा हुआ है। यहां तक तो ठीक है। अक्सर इस तरह के नजारे यहां-वहां देखने को मिल जाते हैं। लेकिन फोटो में जो संदेश है, वह दूसरे एंगिल से पता चलता है।

सब्जी बेचने के लिए बैठा हुआ बच्चा, तराजू की तरफ मुंह करके बैठा हुआ है और पुस्तक में से कॉपी पर कुछ लिख रहा है। शायद वह किसी प्रश्न को काॅपी पर साॅल्व कर रहा है। सब्जी बेचने के साथ-साथ जिस तरह से वह अपनी पढ़ाई में मशगूल है, उसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शिक्षा के प्रति कितना गंभीर है। उसकी तल्लीनता बताती है कि जहां वह अपनी घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभा रहा है, वहीं अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के ज्ञान रूपी प्रकाश को भी उसी जिम्मेदारी के साथ ग्रहण कर रहा है।

इतनी छोटी सी उम्र में भी वह दो-दो काम एक साथ पूरी तल्लीनता के साथ कर रहा है, जो उसकी दृढ़ इच्छा शक्ति और उसके अच्छे भविष्य को पूरी तरह से दर्शा रहे हैं। यह फोटो बालक की शिक्षा के प्रति तल्लीनता, उसके उज्जवल भविष्य की झलक, उसके कर्तव्य निर्वहन को दर्शा रहा है। हालात कुछ भी हों, मुश्किलें हजार हों, कोई साथ दे या न दें, लेकिन यदि प्रबल इच्छा शक्ति हो, तो इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेता है, बालक के इसी प्रयास को फोटो दर्शा रहा है। ऐसी ही दृढ़ इच्छा शक्ति यदि सब में हो तो भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।



 


Tags:    

Similar News