डीएम और एसएसपी ने शहर का दौरा कर, राशन वितरण का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिलास्तर पर गठित समिति के नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा ।

Update: 2020-04-03 13:49 GMT

मुजफ्फरनगर  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज उचित दर की दुकानो पर हो रहे राशन वितरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा लागातार सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग करने के निदे्रश दिये जा रहे है। उन्होने राशन डीलर को निर्देश दिये सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाये। राशन वितरण ई-पाश मशीनो के माध्यम से ही किया जाये।




जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राशन का वितरण सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग कर किया जाये। किसी भी स्थिति में दुकान पर कोई भीड इक्कठी न होने पाये।




जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा आज जुमे की नमाज के दृष्टिगत शहर में संयुक्त रूप से भ्रमण भी किया गया और लोगो से अपने अपने घरो मे रहने की अपील भी की गई। कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु जुमे के दृष्टिगत उन्होने धर्मगुरूओ के साथ संवाद भी किया और नमाज को घर पर अता करने की अपील की गई। उन्होने कहा कि इसका सबसे अच्छा बचाव यही है कि हम सब अपने अपने घरों मे रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।




इसके पूर्व आज प्रात जिलाधिकारी ने कोरोना के दृष्टिगत जिला स्तर पर बनाई गई समितियों के नोडल अधिकारियों के साथ कोरोना के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये प्रत्येक अधिकारी समय समय पर जारी शासनादेशों की एक गार्ड फाईल बनाये। उन्होन निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दिन अपने अपने नोडल अधिकारी को रिपोर्ट भी देगें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ डा प्रवीण चोपडा, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट सहित गठित समिति के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News