उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया।;
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, ने एसडी इन्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मंत्रीगणों विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय योजनाओं के कैम्प/स्टाॅल पर जाकर निरीक्षण भी किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमें सभी के समन्वय से अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बडा हमारा राज्य है। उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सबसे अधिक मेहनत करता है। उन्होने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाये जाने की दिशा मेें तेजी से कार्य किया जा रहा है और अपराध पर लगाम लगी है। उन्होने कहा कि सभी विकास कार्यो में अपना योगदान दे जिससे प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाये और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये। उन्हेाने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। उन्हेाने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कमी न आने दी जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की है और समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि सभी सामाजिक हित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका निभायें और मन में भाव रखे कि समाज हित एवं विकास के कार्यो को बढावा देना है। जिससे हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जनपद मेें विकास कार्य हो और जनपद का तीव्र विकास हो। हम पूरी ईमानदारी से कार्य करे और अपने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाये और प्रदेश में अपने जनपद को सिरमौर बनाये।
विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उन्होने कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम उ0प्र0 रखा गया। उन्होने बताया कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये गये है। उ0प्र0 महापुरूषों की जन्मभूमि रही है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी अच्छादित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस पर उद्यान विभाग द्वारा लाभार्थियों को ड्रिप इरिगेशन प्रमाण पत्र एवं रेनगन स्प्रिकलंर सिस्टम वितरण किये गये। मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता में 225000 रूपये एवं चिकित्सा सुविधा योजना में 3000 रूपये की धनराशि से श्रमिकों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019.20 में स्वीकृत/वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र 60 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों जिसमें दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल एवं बैशाखी वितरित की गयी। सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारार किसानों को किसान क्रेडिट कार्डो का वितरण किया गया, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा उ0प्र0 के अवसर पर विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत होने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, जिला विधालय निरीक्षक सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, व भारी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।