सम्राट इंटर कॉलेज मे बालिका पोषन माह के विषय पर बालिका कार्यशाला का आयोजन

छात्राओं को पौष्टिक आहार,फल,हरी सब्जी, दूध का सेवन नियमित रुप से लेने के लिए प्रेरित किया।साथ के साथ सभी छात्राओं ने भी आश्वासत किया कि आज से ही हम रोजाना फल, सब्जी, दूध का नियमित रूप से सेवन करेंगे एवं समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप भी कराते रहेंगे।

Update: 2019-09-27 10:12 GMT

मुजफ्फरनगर ।  जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में सम्राट इंटर कॉलेज मेंं बालिका पोषन माह के विषय पर बालिका कार्यशाला का आयोजन किया गया।





 



जिसको सम्राट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुसरत परवीन व सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर की सा. अध्यापिका इरफाना अंजुम ने सयुंक्त रुप सचांलन किया । जिसमें विद्यालय सम्राट इंटर कॉलेज एवं सम्राट पब्लिक स्कूल की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं को पौष्टिक आहार,फल,हरी सब्जी, दूध का सेवन नियमित रुप से लेने के लिए प्रेरित किया।साथ के साथ सभी छात्राओं ने भी आश्वासत किया कि आज से ही हम रोजाना फल, सब्जी, दूध का नियमित रूप से सेवन करेंगे एवं समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप भी कराते रहेंगे।





आज सम्राट इंटर कॉलेज के द्वारा जो हमें समझाया गया उसका हमें जीवन भर फायदा मिलेगा। विद्यालय में उपस्थित हयूमेनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एम. शाहवेज ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के द्वारा समय-समय पर बहुत से अभियान चलाए जा रहे हैं जो काबिले तारीफ है और आज का कार्यक्रम छात्राओं को उनको आहार से संबंधित जानकारी दी गई है। सम्राट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुसरत परवीन ने छात्राओं को कुपोषण से शिकार होने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और छात्राओं को पोस्टिक आहार ना लेने की वजह से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। सम्राट इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका इरफाना अंजुम ने गंदगी से होने वाली बीमारियों को समझाते हुए बताया कि सभी छात्राओं को प्रतिदिन नहाकर विद्यालय आना चाहिए और सुबह के समय नाश्ते में पौष्टिक आहार और दूध का सेवन अवश्य करना चाहिए।


राष्ट्रीय पोषण महा अभियान में मुख्य रूप से हयूमेनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एम. शाहवेज, शाह फैसल, सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट, मदरसा फैज ए नासिर से कारी मोहम्मद शाहिद एवं मदरसे की सभी छात्राए, सम्राट इंटर कॉलेज एवं सम्राट पब्लिक स्कूल की छात्राएं अध्यापिका जेबा फैजानी, मोहिनी देवी, शगूफा, पूनम मित्तल एवं समस्त स्टाफ का मुख्य योगदान रहा।

Tags:    

Similar News