मुजफ्फरनगर मीडिया सेंटर को मिला वाटर कूलर

बैठक में मीडिया सेंटर में एसी चोरी करने के प्रयास पुलिस को द्वारा बन्दरो द्वारा गिराया जाना बताकर मामले को टालने पर रोष व्यक्त करते हुए मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने मौके पर जाकर जाँच में चोर द्वारा एसी की चोरी का प्रयास करने की पुष्टि की है।

Update: 2019-08-16 12:39 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली से सटे मीडिया सेंटर पर पत्रकारों, पुलिस व आमजन के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु आज मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल व भारत विकास परिषद के सदस्यों ने फीता काटकर वाटर कूलर का लोकापर्ण किया।


इससे पूर्व अतिथियों को फूलमालाएं व पटका पहनाकर स्वागत भी किया गया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित मीडिया सेंटर की बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी हुई और कुछ खास निर्णय भी लिए गए।



बैठक में मीडिया सेंटर में एसी चोरी करने के प्रयास पुलिस को द्वारा बन्दरो द्वारा गिराया जाना बताकर मामले को टालने पर रोष व्यक्त करते हुए मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने मौके पर जाकर जाँच में चोर द्वारा एसी की चोरी का प्रयास करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रभावी कार्यवाही नही होने पर आंदोलन किया जायेगा। बैठक में मीडिया सेंटर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News