कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर ना करें शेयर : आसिफ राही

पैग़ाम-ए-इंसानियत के सदर आसिफ राही का पैग़ाम

Update: 2019-08-11 16:23 GMT

मुजफ्फरनगर। पैगाम-ए-इंसानियत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही ने ईद उल अजहा के मौके पर लोगो को मुबारकबाद देते हुए यह अपील की है की भारत की संस्कृति रही है कि हमने सभी त्यौहार मिलजुल कर मनायें हैं इसी तरह ईद उल अज़हा को भी मिलजुल कर मनाया जाये ।




 

मुस्लिम समाज से अपील करते हुए आसिफ राही ने कहा कि अपनी कुर्बानी खुले में ना करें, कुर्बानी के खून को नालियों में ना बहाएं, कुर्बानी के बाद जगह को पानी से अच्छी तरह साफ करें, कुर्बानी की फोटो या वीडियो ना बनाये और ना ही सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Tags:    

Similar News