मुजफ्फरनगर डीएम और एसएसपी ने किया ईदगाह का निरीक्षण

ईद-उल-अज़हा के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता की

Update: 2019-08-10 06:45 GMT

 मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने ईद-उल-अज़हा की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह स्थल का निरीक्षण किया।




 



ईद-उल-अज़हा के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता की  और  अधिकारियों को हिदायत दी कि शहर में साफ सफाई, पानी, चूना आदि की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाए। नई परंपरा कहीं भी नहीं पड़ने दी जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईद की नमाज के दौरान पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराएं।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदोरिया, शहर कोतवाल अनिल कप्परवान, एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान ईदगाह चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा के साथ संभ्रांत गणमान्य नागरिकों में शाही इमाम मौलाना जाकिर सेकुलर फ्रंट के सदर गौहर सिद्दीकी जमीयत के कोषाध्यक्ष इकराम कस्सार समाजसेवी दिलशाद पहलवान आदि मौजूद रहे।



गुजिस्ता चंद रोज पहले जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में एक मीटिंग कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में ईद-उल-अज़हा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने केे संबंध में सम्पन्न हुई जिसमें मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं, समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।




 


सेक्युलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीकी ने सुझाव रखा


ईद-उल-अज़हा के त्यौहार की मीटिंग में अपना सुझाव रखते हुए सेक्युलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीकी ने कहा कि किदवई नगर में ए टू जेड प्लांट रोड पूरी तरह टूटी हुई है उसे ठीक कराया जाए व कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को शहर में पॉलिथीन से ढक कर ले जाया जाए।


पैगाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने सुझाव रखा


पैगाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने ईद-उल-अज़हा के त्यौहार की मीटिंग में सुझाव दिया की ईद-उल-अज़हा से 2 दिन पहले मंडी थाना क्षेत्र में लगने वाली पशु पैठ पर पुलिस व्यवस्था व त्यौहार के दिन तुरंत कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए।


ईद-उल-अज़हा के अवसर पर विद्युत व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जायेगी


शाहपुर से जमीयत के सचिव शाहिद त्यागी ने सुझाव दिया की बकरा ईद के लिए अपनी आवश्यकता अनुसार पशुओं को लाने ले जाने में कोई परेशानी ना हो इसलिए रोड़ पर पुलिस की सही व्यवस्था की जाए।डॉक्टर शमीम उल हसन ने मीट लाने ले जाने में सुरक्षा की बात की तो जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर अहमद काज़मी ने यह सवाल उठाया कि इस सभा में हमारे गैर मुस्लिम भाइयों का भी होना जरूरी था ।


जमीयतके कोषाध्यक्ष इकराम कस्सार ने ईदगाह पर उचित सफाई व्यवस्था की बात रखी


जमीयत के कोषाध्यक्ष इकराम कस्सार ने ईदगाह पर उचित सफाई व्यवस्था की बात रखी।सलीम मलिक ने अपने समाज से मोबाइल पर कुर्बानी की वीडियो ना डालने की अपील की वहीं जमीयत के पूर्व अध्यक्ष मौलाना नजर ने मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ गांव जिनमें कुर्बानी नहीं होती है वहां के लोग दूसरी जगह से कुर्बानी करके अपने घर कुर्बानी का मीट लाते है उन लोगों की सुरक्षा का सवाल उठाया।


शहर काजी जहीर आलम ने प्रशासन से आग्रह किया था


शहर काजी जहीर आलम ने प्रशासन से आग्रह किया की ईद-उल-अज़हा 3 दिन तक मनाई जाती है इसलिए 3 दिन तक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था त्यौहार के लिए की जाए।


एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि ईद के अवसर पर कोई नयी परम्परा न डाली जाये


एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि ईद के अवसर पर कोई नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने कहा कि सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण माहौल में ईदुज्जुहा का त्यौहार सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहेगे और चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेेगे। उन्होने पुलिस अधिकारियों से थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक आयोजित करने तथा मौजिज लोगो के संपर्क में रहने तथा उनके मोबाइल नम्बर रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित गणमान्य नगारिकों से कहा कि अपने गांव व मौहल्लों में छोटी से छोटी से घटना की जानकारी शासन प्रशासन से सांझा करें। उन्हेाने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही की जायेगी। उन्होने कहा कि खुले में कटान न किया जाये और अवशेषों को निस्तारण चिन्हित स्थान पर ही किया जाये। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा अराजकता उत्पन्न करने वाले लोगो से सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर पैनी नजर रखे और उसका तत्काल निस्तारण कर सूचित करें। उन्होने कहा कि युवाओं का समझाया जाये उन्हे अच्छे बुरे की समझ खिलाई जाये।


कांवड महोत्सव व अन्य त्यौहार जिस शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाये गये उसी प्रकार ईद-उल-अज़हा(बकरीद) का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जायेगा


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व कांवड यात्रा व अन्य त्यौहार जिस शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनाये गये उसी प्रकार ईद-उल-अज़हा(बकरीद) का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जायेगा।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। समस्त अधिशासी अधिकारी सफाई, पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था करायेेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां की जनता आपसी प्रेम व भाईचारे में अटूट विश्वास रखती है। आने वाले त्यौहारों मे भी यहां के नागरिक एकता व सूझबूझ का परिचय देंगें ऐसा हम सबका विशवास है।


खुले स्थानों पर जानवरो की कुर्बानी ना करें व अवशेषों का सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारण करायें


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज जिला पंचायत सभागार में ईद उल जुहा(बकरीद) के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने केे संबंध में गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईदुज्जुहा(बकरीद) के अवसर पर तीन दिन तक बिजली, पेयजल व सफाई की निर्बाध व्यवस्था रखी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मुहल्लों व ईदगाहों तथा धार्मिक स्थलों के निकट सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध करें।


प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारित कराये। किसी भी स्थान पर जानवरों के अवशेष पडे नही रहने चाहिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर तीन दिनों तक जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाको में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों के माध्यम से कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। उन्होने कहा कि खुले स्थान पर जानवरों का कटान ना किया जाये। उन्होने कहा कि पूर्व स्थापित परम्परा के अनुसार ही कुर्बानी की जाये। कोई भी नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने अवशेषों को ढक कर निस्तारण स्थल तक ले जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जानवरों की खुले में कुर्बानी ना करें और न ही कुर्बानी की फोटा या वीडियों का सोशल मीडिया में शेयर किया जाये।


ईद-उल-अज़हा(बकरीद) की नमाज से पहले कोई भी अवारा पशु गली, मुहल्लें व सडकों पर घूमता हुआ नही मिलना चाहिये


जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करलें कि ईद की नमाज से पहले कोई भी अवारा पशु गली, मुहल्लें व सडकों पर घूमता हुआ नही मिलना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नही किया जायेगा। अमन कायम रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहे और प्रत्येक थाना स्तर पर मौजिज लोगो के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अफवाहे न फैलने दे उन्होने सभी सम्भ्रांत व्यक्तियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट दिखाई दे जो अनुकूल हो यदि कोई बात उनके संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अथवा उच्चाधिकारियों की संज्ञान मे लायी जाये जिससे समस्या का उसी स्तर पर समाधान कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें त्यौहार के खुशनुमा माहौल को चार कदम और आगे बढाना है तथा आपसी मेल मिलाप और भाईचारे की भावना को और बलवती बनाना है। उन्होने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन 24 घण्टे उपलब्ध है। उन्होने सभी मौजिज/प्रतिष्ठित लोगाें को ईद की अग्रिम बधाई भी दी।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया की सभी प्रकार की सुविधाएं और आवश्यकताएं जो बकरा ईद के त्यौहार पर जरूरी है उनका प्रबंध कर लिया गया है समय से कूड़ा उठाने,पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है । 


Tags:    

Similar News