कांग्रेस नेताओं की अभद्र टिप्पणी से मुझे फर्क नहीं पड़ता: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लोग उन्हें रोज नए-नए नाम दे रहे हैं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं

Update: 2020-10-28 15:07 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए आज कहा कि उनकी इस तरह की अभद्र टिप्पणी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वे जनता सेवक है और उनकी सेवा में दिन रात लगे रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर विधानसभा के फुनगा में भापजा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में आयोजिन सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के बड़ामलहरा एवं रायसेन जिले के सांची में भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लोग उन्हें रोज नए-नए नाम दे रहे हैं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वे तो अपने प्रदेश की जनता का सेवक हैं और उनकी सेवा में दिन-रात लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दे तो है नहीं, उनके पास तो यही मुद्दे हैं। कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है। वे तो सिर्फ हमें कोसते रहेंगे। पहले सरकार में आए जब भी कोस रहे थे कि भाजपा सरकार ने खजाना खाली कर दिया।

उन्होंने कहा कि इनके पास विकास कार्य कराने की इच्छाशक्ति नहीं थी। हमने भी सरकार में आते ही विकास कार्यों को शुरू किया और विकास कार्यों के लिए हमारे पास धन की कोई कमी नहीं है और न ही आने देंगे। चाहे कुछ हो जाए, विकास कार्य इसी गति से चलते रहेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला और कहा कि उन्हे प्रदेश की गरीब जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम जनता के लिए काम करते हैं, हम कुर्सी पर बोझ नहीं हैं और जिस काम से जनता की जिंदगी बदली है वही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम जनता को झुककर प्रणाम करते हैं तो वे कहते हैं कि शिवराज सिंह ने तो जनता के सामने घूटने ही टेक दिए हैं। यही उनकी सोच है। वे विकास के नहीं विनाश के पक्षधर हैं, इसलिए उन्होंने मध्यप्रदेश को विनाश की तरफ धकेला है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने छतरपुर जिले के बड़ामलहरा विधानसभा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार। दोनों ने ही विकास के रिकार्ड कायम किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी वादे विकास के किए थे उनको पूरा किया है तो अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है। आज प्रदेश के हर गरीब के पास पक्का मकान हो गया है तो अब किसानों को सम्मान निधि भी मिलना शुरू हो गई है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य ही सबका साथ-सबका विकास करना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें अपने इस लक्ष्य के लिए दिन-रात काम में जुटी हुई हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने संबल जैसी योजना बनाकर प्रदेश के हर गरीब का दुख-दर्द जाना है और उसको मदद पहुंचाई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि जब 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ज्यादा सीट जीतकर निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाई तो जनता को लगा था कि उनका कुछ भला होगा, लेकिन 15 माह तक कुछ नहीं मिला। जनता परेशान रही, त्रस्त रही तो उन्हें भाजपा सरकार की खूबियां याद आईं। मध्यप्रदेश में 2003 से पहले भी मिस्टर बंटाढार का राज था। उस समय भी जनता त्रस्त थीं, परेशान थीं, लेकिन 2003 में हमने सरकार बनाई। मुझे कुछ समय बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटना पड़ा, लेकिन जिस तपस्या से हमने सरकार बनाई थी उसी तपस्या के साथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को चलाया है।

उमा भारती ने दावा करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश में 15-20 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी और यही स्थिति केंद्र में भी रहेगी। वहां भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 15-20 साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में चौहान ने सरकार चलाई और विकास कार्यों को किया वह कोई नहीं कर सकता था। यही विकास की सोच आज मध्यप्रदेश को अलग पहचान दिलाए हुए हैं।

वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जब वे नेता प्रतिपक्ष थे तो कांग्रेस हमारे दो विधायकों को तोड़ने के लिए लगी रही, लेकिन सफल नहीं हुई। विधायकों को तोड़ने की शुरूआत तो कांग्रेस ने की थी, लेकिन इसका अंत हमने कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब विधायक इनके मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाते थे तो उनके पास समय नहीं होता था, लेकिन हीरो-हीराइनों से मिलने के लिए इनके पास समय था।

इस दौरान वरिष्ठ नेता एवं महामंत्री हरिशंकर खटिक, पुष्पेंद्रनाथ पाठक, रेखा यादव, ललिता यादव, राकेश गिरी, प्रभुराम चौधरी, रामपाल सिंह, राहुल लोधी, प्रहलाद लोधी, अमित लुना, बृजेंद्र प्रताप सिंह, मलखान सिंह सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के द्वारका प्रसाद मिश्रा, राधारमन पस्तौर, रचना राजपूत, राजधर यादव, राजा बुंदेला, प्रताप सिंह, सुनील बारेला सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

वार्ता

Tags:    

Similar News