नए साल पर भगवान की शरण- अयोध्या काशी में 2 किमी लाइन- खाटू श्याम में..
नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तीर्थ स्थलों की तरफ उमड़ पड़ी है।
नई दिल्ली। विदाई ले रहे 2025 और आने वाले साल 2026 में सुख शांति की कामना के साथ भगवान की शरण में पहुंचे श्रद्धालुओं की अयोध्या एवं काशी में 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। खाटू श्याम में दर्शन करने को 2 घंटे लग रहे हैं।
नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तीर्थ स्थलों की तरफ उमड़ पड़ी है। घने कोहरे और सर्दी के सितम के बीच भगवान की शरण में पहुंचे श्रद्धालुओं की अयोध्या एवं काशी में 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।
नए साल से पहले देश भर के धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़े भक्तों के सैलाब के चलते सीकर के खाटू श्याम में बाबा के दर्शन को 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है।
लगातार बढ़ रही भीड़ की वजह से मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई है। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन भारी भीड़ के चलते अब श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक वृंदावन नहीं आने की अपील की है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी लाइन देखी गई है। अयोध्या में राम मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर भी भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा है।
राधा रानी की नगरी बरसाना की गलियां और मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भारी नजर आ रहे हैं। बांके बिहारी मंदिर की गलियों में प्रसाद, चाट, चाय और लस्सी की दुकानों पर भी भीड़ के हालात दिखाई दिए हैं।