कमलनाथ ने सरकार को घेरा

उज्जैन जिले में शराब माफिया ने नौ लोगों की जान लेकर उनके परिवार बर्बाद कर दिए, इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए

Update: 2020-10-15 10:16 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि उज्जैन जिले में शराब माफिया ने नौ लोगों की जान लेकर उनके परिवार बर्बाद कर दिए , इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और उनकी हरसंभव मदद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने सरकार से जानना चाहा है कि आखिर माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेता रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में माफिया पर कार्रवाई की गयी थी, लेकिन अब ये लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं।

उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण लगभग नौ लोगों की मौत की सूचनाएं आयी हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News