इज्तिमा में बेहतर इंतजाम हो साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों की समीक्षा की

Update: 2019-10-31 05:55 GMT

भोपाल मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा है कि तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर बेहतर इंतजाम हो। इसमें आने वाले लोग की गई व्यवस्था से न केवल संतुष्ट बल्कि तारीफ करें ऐसा प्रयास करें। कमलनाथ आज मंत्रालय में 22 नवंबर से 25 नवंबर को भोपाल में होने वाले 72वें तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव  एस.आर. मोहन्ती उपस्थित थे।


मॉनिटरिंग व्यवस्था को भी चुस्त रखने के निर्देश  


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इज्तिमा में पूरे देश से और विदेशों से भी लोग शामिल होने आएंगे। इस दौरान साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएँ हो। उन्होंने सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग व्यवस्था को भी चुस्त रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हो कि इस वर्ष का इज्तिमा व्यवस्थाओं और साफ-सफाई के मामले में एक मिसाल बने।



रेलवे द्वारा बेहतर व्यवस्था रखने और अतिरिक्त बोगियाँ लगाने को कहा


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  आरिफ अकील ने इज्तिमा शामिल होने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा बेहतर व्यवस्था रखने और अतिरिक्त बोगियाँ लगाने को कहा।



सचिव अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग  रमेश एस. थेटे ने तब्लीगी इज्तिमा के आयोजन और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया।



बैठक में कलेक्टर भोपाल  तरुण पिथौड़े ने इज्तिमा में की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, लोक निर्माण, ग्राम पंचायत, पुलिस परिवहन, स्वास्थ्य, विद्युत मंडल, भारत संचाल निगम, सड़क विकास प्राधिकरण और रेलवे विभाग द्वारा इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियाँ कर ली है। शेष सभी व्यवस्थाएँ 20 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी।



भोपाल डिवीजन रेलवे मंडल के प्रमुख  उदय बोरवनकर ने डीआरएम भोपाल द्वारा प्रस्तावित रेल सुविधाओं की जानकारी दी।

बैठक में विधायक  आरिफ मसूद, चैयरमेन इज्तिमा कमेटी मो. इकबाल अफीज खान, चैयरमेन मसाजिद कमेटी  अब्दुल अफीज, चैयरमेन मुतावली कमेटी  मुघानी भाई, सचिव मसाजिद कमेटी  एस.एम. सलमान, सचिव मुतावली कमेटी  हसीब उल खान, सदस्य मध्यप्रदेश हज कमेटी आमिर अकील,  अतीक उल इस्लाम,  बदरूद्दीन खान एवं  मोहम्मद सैय्यद उपस्थित थे।

इसके अलावा बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास  संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण  मलय श्रीवास्तव, आईजी भोपाल  आदर्श कटियार, संभाग आयुक्त भोपाल  कल्पना श्रीवास्तव, डीआईजी  इरशाद वली, आयुक्त भोपाल नगर निगम  बी. विजय दत्ता, जीएम बीएसएनएल  ए.के. पाण्डे मौजूद थे।

Tags:    

Similar News