अली ने कहा मेरी पत्नी, नाजमा ने बताया अभी कुंवारी है मेरी बेटी हाफिज उस्मान की कोर्ट में आया युनानी मैडिकल काॅलेज, देवबन्द का मामला

अली पुत्र नूर हसन निवासी नया बांस चैक, सहारनपुर ने दिनांक 18.10.2016 को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत युनानी मेडिकल काॅलेज, हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर देवबन्द, सहारनपुर को आवेदन देकर दिनांक 26.09.2016 के प्रार्थना-पत्र पर कार्यवाही के सम्बन्ध में पूछा था, जिसमें अली पुत्र नूर हसन ने जानकारी चाही थी कि श्रीमती जोया जो काॅलेज में बी0एस0सी0 जी0एन0एम0 की छात्रा है ने कालेज में एडमिशन के समय खुद को विवाहिता बताया है, या अविवाहित। उक्त छात्रा ने अली पुत्र नूर हसन को नाजायज हानि पहुँचाने की गरज से अपने आपको कुुंवारी दर्शाया है, जिसका औचित्य किसी प्रकार से नहीं था।

Update: 2017-10-06 10:06 GMT
0

Similar News