मास्टर विजय सिंह पहुंचे दिल्ली- जंतर मंतर पर शुरू किया धरना

Update: 2024-03-16 14:02 GMT

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट में पिछले 28 साल से भू माफियाओं एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ धरना दे रहे मास्टर विजय सिंह ने राजधानी पहुंचकर जंतर मंतर पर अपना धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे मास्टर विजय सिंह ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जनपद शामली के चौसना गांव की 4000 बीघा सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर इस बड़े भूमि घोटाले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है।

शनिवार को कभी मुजफ्फरनगर का अंग रहे जनपद शामली के गांव चौसाना के रहने वाले मास्टर विजय सिंह ने शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर धरना दिया है। मास्टर विजय सिंह ने चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर जनपद शामली के गांव चौसाना की चार बीघा सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि अनुमानित कीमत 700 करोड रुपए से अवैध कब्जा हटवाकर घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग की थी।

मास्टर विजय सिंह ने 8 अप्रैल 2019 को जनपद शामली में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में भी अपने ज्ञापन दिए थे, जिन पर मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी शामली से इस बड़े भूमि घोटाले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी ने ऊन एसडीएम को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था। डीएम शामली ने खुद भी गांव चौसाना पहुंचकर एसडीएम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया था।

जिसमें सैकड़ो करोड रुपए की हजारों बीघा भूमि पर विधायक रहे ठाकुर जगत सिंह और उनके परिवार का अवैध कब्जा होना साबित हुआ था। लेकिन सार्वजनिक भूमि से भू माफिया का अवैध कब्जा समाप्त नहीं होने पर शनिवार को मास्टर विजय सिंह ने दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर अपना धरना प्रारंभ कर दिया है। मास्टर विजय सिंह ने बताया है कि उन्होंने पूर्व विधायक और उसके परिवार द्वारा कब्जा की गई जमीन को मुक्त करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है।

Similar News